अरबईन नववी

अरबईन नववी

globe icon All Languages

Description

यह इमाम ननवी द्वारा संकलित प्रसिद्ध बयालीस हदीसों का अनुवाद है, जिनके साथ इब्न-ए-रजब द्वारा इज़ाफ़ा की गई आठ हदीसें भी ले ली गई हैं। हर हदीस के अनुवाद के बाद संक्षिप्त में उसका संदेश भी लिख दिया गया है। अनुवाद तथा संदेश लिखने का कार्य मुश्ताक़ अहमद नदवी ने किया है।